दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में NIA रेड, माओवादियों से कनेक्शन के आरोप में तीन गिरफ्तार - तेलंगाना में NIA रेड

तेलंगाना में स्टूडेंट्स को भड़काकर माओवाद के रास्ते पर ले जाने के आरोप में एनआईए ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने गुरुवार को तेलंगाना में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कुछ डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

nia raids telangana maoists
तेलंगाना में NIA रेड

By

Published : Jun 23, 2022, 7:14 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तेलंगाना के तीन अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया (NIA raids in Telangana). इस दौरान सीपीआई (माओवादी) में कॉलेज छात्रों की भर्ती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी को चिंता इस बात की है कि माओवादी दक्षिणी राज्यों के विभिन्न इलाकों में युवाओं को माओवादियों में भर्ती कराने के लिए उन्हें कट्टरपंथी बना रहे हैं.

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया, 'हाल ही में हमने देखा है कि माओवादी और उनके हमदर्द कॉलेज जाने वालों और छात्रों को कट्टरपंथी बना रहे हैं.' तेलंगाना के रंगा रेड्डी, मेडक और सिकंदराबाद जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया. गुरुवार की तलाशी के दौरान डोंगारी देवेंद्र, दुबासी स्वप्ना और चुक्का शिल्पा नाम के तीन लोगों को प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के लिए युवाओं को प्रेरित करने और भर्ती करने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शिल्पा और स्वप्ना दोनों हैदराबाद में वकील हैं और वे कथित तौर पर चैतन्य महिला संघ (सीएमए) की नेता है, जो सीपीआई (माओवादियों) का एक प्रमुख संगठन है.

दरअसल राधा नाम की एक नर्सिंग छात्रा करीब तीन साल पहले अपने घर से लापता हो गई थी. अपनी शिकायत में राधा की मां का कहना है कि उनकी बेटी को इलाज के बहाने देवेंद्र घर से ले गया था. तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. जांच एजेंसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राधा पहले से ही भाकपा (माओवादी) की सक्रिय सदस्य रही है और आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र में सक्रिय है.

पढ़ें- माओवादी नेता ने महिला सदस्यों का किया यौन शोषण : तेलंगाना पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details