कैथल: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने आज पंजाब में 9 और हरियाणा में एक स्थान पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए धन जुटाने और सीमा पार से इसके लिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश के संबंध में पंजाब और हरियाणा में छापेमारी की है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल जिले में ढांड खंड के चूहड़ माजरा गांव में एनआईए की टीम ने सुबह छह बजे जगदीश के घर पर दबिश दी. टीम के पास इनपुट था कि जगदीश के दो बेटों प्रदीप और कुलदीप के बैंक खातों में असामान्य ट्रांजेक्शन हुई है. परिजनों और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार मामला पंजाब के गैंगस्टर से संबंध रखने और हवाला का पैसा ट्रांसफर करने की आशंका के चलते एनआईए टीम गांव में पहुंची थी. वहीं, 4 घंटे की कड़ी तलाशी के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. प्रदीप के बड़े भाई कुलदीप ने बताया कि शक के संदेह पर सुबह एनआईए की टीम उनके घर पूछताछ के लिए आई थी, जिसके बाद वह पूछताछ करने के बाद वापस चले गए.