दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J&K: टेरर फंडिंग मामले में डोडा और जम्मू जिले में NIA की छापेमारी - डोडा न्यूज़ टुडे

डोडा जिले में धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवाह, थलेला और मालोती भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में छापेमारी की जा रही है.

terror funding case
NIA की छापेमारी

By

Published : Aug 8, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 12:24 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्यों के खिलाफ जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों जिलों के विभिन्न हिस्सों में जमात-ए-इस्लामी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के करीब 10 से अधिक ठिकानों पर एक ही समय पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी सोमवार तड़के शुरू की गई थी.

NIA की छापेमारी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले में धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवाह, थलेला और मालोती भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में छापेमारी की जा रही है. एनआईए द्वारा पांच फरवरी 2021 को स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया गया यह मामला कुछ जेईआई सदस्यों की गतिविधियों से संबंधित है, जो देश-विदेश से दान एवं अन्य कल्याणकारी कामों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे लेकिन कथित तौर पर इस धन का इस्तेमाल 'हिंसक और अलगाववादी गतिविधियों' के लिए किया जा रहा था.

एनआईए के अनुसार, संगठन द्वारा जुटाई जा रही धनराशि जमात-ए-इस्लामी के सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को भी पहुंचाई जा रही थी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का हवाला देते हुए फरवरी 2019 में जेईआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

Last Updated : Aug 8, 2022, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details