दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PFI Terror Module: PFI के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिहार के कई जिलों में NIA की रेड

पीएफआई संगठन से जुड़े मामलों को लेकर बिहार समेत कई राज्यों में एक बार फिर एनआईए की छापेमारी चल रही है. बिहार में ये रेड दरभंगा और मुजफ्फरपुर में पड़ी है, जहां सुबह 4 बजे से ही एनआईए की टीम पहुंची हुई है. वहीं यूपी और एमपी में भी एनआईए की कार्रवाई चल रही है.

देश के कई राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई
देश के कई राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 25, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:33 PM IST

दरभंगा में NIA की रेड

पटनाःबिहार के आधा दर्जन जिलों में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. जानकारी के मुताबिक NIA की टीम ने बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सिवान, कटिहार और मधुबनी में छापा मारा. आधी रात में की गई कार्रवाई से जिले में खलबली मच गई. सिवान में NIA ने दो लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ गई है. जबकि मोतिहारी में संदिग्ध दस्तावेज को जब्त कर टीम जांच के लिए साथ ले गई है. दरभंगा और मुजफ्फरपुर में एनआईए की छापेमारी जारी है. अभी तक इस संबंध में एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बता दें किबिहार टेरर मॉड्यूल से जुड़े मामले को लेकर ये छापेमारी हो रही है. एनआईए की टीम दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र में उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर शारिक रजा और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मोहम्मद महबूब के घर पहुंची हैं, जहां उनसे पूछताछ चल रही है. वहीं मुजफ्फरपुर के चकिया में भी एनआईए की कार्रवाई चल रही है. इससे पहले मोतिहारी में भी बीती रात सज्जाद अंसारी के घर की भी एनआईए की टीम ने तलाशी ली है.

ये भी पढ़ेंःPhulwari Sharif Terror Module : बिहार में PFI से जुड़े 8 ठिकानों पर NIA का छापा, 2 गिरफ्तार

पीएफआई संगठन से जुड़े मामलों में छापेमारी:जानकारी के मुताबिक अहले सुबह लगभग चार बजे एनआईए की टीम दरभंगा और मुजफ्फरपुर पहुंची जहां कई जगहों पर छापेमारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक पीएफआई संगठन से जुड़े मामलों में ये छापेमारी की गई है. एनआईए की टीम पीएफआई और उसके ओवर ग्राउंड वर्कर के खिलाफ देश भर में छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक बिहार, यूपी और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के 17 ठिकानों पर ये छापेमारी जारी है.

मोतिहारी में भी एनआईए की छापेमारीःइससे पहले एनआईए की टीम सोमवार की रात मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची और चकिया के सज्जाद अंसारी के घर का दरवाजा खुलवाया. फिर एनआईए और पुलिस की टीम ने उसके घर की तलाशी शुरु कर दी. सज्जाद के परिजनों द्वारा एनआईए की टीम का सहयोग करने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सज्जाद के घर की तलाशी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. लेकिन एनआईए की टीम ने सज्जाद के आधारकार्ड और पैनकार्ड को जब्त कर लिया. हालांकि सज्जाद पिछले 14 महीना से दुबई में है. सूत्रों की माने तो पूर्व में गिरफ्तार पीएफआई के संदिग्ध के साथ सज्जाद के आर्थिक लेन देन की जानकारी एनआईए को मिली थी. जिस आधार पर उसके घर पर तलाशी ली गई है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रात में हीं एनआईए की टीम आई थी. एनआईए के सहयोग में चकिया और मेहसी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ छापेमारी में थे. एनआईए ने कुअवां के सज्जाद अंसारी के घर में छापेमारी की. इस दौरान कुछ कागजात जब्त कर एनआईए अपने साथ ले गई है.

मोतिहारी में एनआईए की छापेमारी

सिवान में NIA की छापेमारी: वहीं एनआईए की टीम सिवान नगर थाना क्षेत्र के पटवाटोली मोहल्ले में पहुंची, जहां राज मोहम्मद एवं मो. जोहराम के घर की तलाशी ली. यहां से दो लोगों को अपने साथ लेकर NIA गई है. आपको बता दें कि करीब 3 माह पहले भी एनआईए की टीम ने हिरासत में लिए गए जोहराम के पुत्र सदाकत अली को अपने साथ ले गयी थी. जो आजतक प्राप्त सूचना के अनुसार एनआईए की हिरासत में ही है. इस मामले में घर वाले पूरी जानकारी देने इनकार कर रहे हैं.

''किस मामले में NIA लेकर दो लोगों को सिवान से गई है हमें जानकारी नहीं है. NIA की टीम पटवाटोली आई थी और घर की तलाशी लेकर गई.''- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

क्या है फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल: आपको याद दिला दें कि पटना पुलिस की एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने 14 जुलाई 2022 को पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में पीएफआई के एक प्रशिक्षण शिविर का खुलासा किया था. इस दौरान भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के पीएफआई के मिशन 2047 से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए. जिसके बाद कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद सितंबर 2022 में देश स्तर पर पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इसके बावजूद बिहार के कई जिलों में पीएफआई की गतिविधियां जारी हैं.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details