त्रिशूर :आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के त्रिशूर में पांच जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है.
आईएस कनेक्शन : त्रिशूर में पांच घरों में एनआईए का छापा - एनआईए का छापा
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) त्रिशूर में पांच घरों पर छापेमारी कर रही है.
एनआईए का छापा
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम चौकाकाड, पोवथुर और वडक्कडेकाड क्षेत्रों में प्रवासियों से संबंधित पांच घरों में जांच कर रही है. यह छापा एक आतंकवादी मामले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पढ़ें-अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने तेल फर्म के दो अधिकारी अगवा किए