दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया केस: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

एनआईए ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ खत्म हो चुकी है. एनआईए की टीम प्रदीप शर्मा के घर से जांच पड़ताल की. इस दौरान प्रदीप शर्मा से उनके घर पर पांच घंटे तक पूछताछ की गई. जांच के दौरान एक काले रंग के सूटकेस में महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. बता दें कि मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में शर्मा से एनआईए पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा

By

Published : Jun 17, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 5:38 PM IST

मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 'एंटीलिया' के सामने वाहन में विस्फोटक रखने और व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए पूर्व 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को मुंबई में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि एनआईए की टीम ने शर्मा को बुधवार की देर रात मुंबई के नजदीक लोनावाला से पकड़ा और उन्हें पूछताछ के लिए दक्षिण मुंबई स्थित एजेंसी के कार्यालय में लाया गया.

अधिकारी ने कहा, 'एनआईए ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में जे बी नगर स्थित उनके आवास पर सुबह छह बजे छापेमारी भी की और अभियान कई घंटे तक चला. अधिकारियों ने उनके आवास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए.'

उन्होंने कहा कि कुछ घंटे तक पूछताछ के बाद एनआईए ने बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा जांच पूरी होने के बाद शर्मा को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

मामले में शर्मा का नाम आने के बाद एनआईए ने करीब दो महीने पहले उनसे अपने कार्यालय में दो दिनों तक पूछताछ की थी.

शर्मा पुलिस विभाग के पांचवें व्यक्ति होंगे जिन्हें एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है.

एजेंसी पहले पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. एजेंसी ने पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे को भी इस सिलसिले में क्रिकेट सटोरिया नरेश गोर के साथ गिरफ्तार किया था.

पढ़ें :-एंटीलिया मामला : CBI को मिली सचिन वाझे से पूछताछ की अनुमति

एनआईए ने 11 जून को उपनगर मलाड से संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था और कहा था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक रखा वाहन खड़ा करने के षड्यंत्र में उनकी भी संलिप्तता थी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की रेड

एसयूवी इस वर्ष 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बाहर खड़ा पाया गया था. ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन ने दावा किया था कि वाहन उनका था, जो पांच मार्च को मुंब्रा क्रीक के पास मृत पाए गए थे.

पढ़ें :-परमबीर सिंह के निर्देश पर हुई थी वाजे की बहाली : मुंबई पुलिस

इस मामले के दो अन्य आरोपियों - निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ - को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के संबंध में वाजे से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

बता दें कि एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details