दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने कश्मीर घाटी में पुलवामा-श्रीनगर में 9 जगहों पर मारे छापे - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

एनआईए (NIA) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पांच और श्रीनगर के चार स्थानों पर छापे मारे. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

पुलवामा में कई जगहों पर एनआईए का छापा
पुलवामा में कई जगहों पर एनआईए का छापा

By

Published : Jul 20, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 10:15 PM IST

पुलवामा : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को यहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े एक मामले में कश्मीर घाटी में नौ स्थानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस दौरान एनआईए ने पुलिस और अर्धसैनिक सीआरपीएफ जवानों की मदद से दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच स्थानों और श्रीनगर जिले में चार स्थानों पर छापेमारी की. वहीं एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

देखिये वीडियो

प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दो स्थानीय 'हाइब्रिड' आतंकवादियों को 23 मई को श्रीनगर के चानापोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलियां और एक साइलेंसर जब्त किया गया था. बाद में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन को जब्त कर लिया गया. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर और उसके आसपास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित मामले में कश्मीर में नौ स्थानों – पांच दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में और चार श्रीनगर जिले में छापेमारी की गई.

कश्मीर घाटी में पुलवामा-श्रीनगर में 9 जगहों पर मारे छापे

मामला शुरू में 23 मई को चानापोरा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और 18 जून को गहन जांच के लिए एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था. एनआईए ने कहा कि आरोपी और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे डिजिटल उपकरणों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी हुई. प्रवक्ता ने कहा, मामले में विस्तृत जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - पढ़ें: NIA का जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के घर पर मारा छापा

Last Updated : Jul 20, 2022, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details