नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बुधवार को व्यापक पैमाने (NIA Crackdown On PFI) पर कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने दिल्ली- एनसीआर यूपी, राजस्थान ( NIA Raids Multiple States ) और महाराष्ट्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआईए ने मुंबई- 7/11 ट्रेन ब्लास्ट के बरी किए गए आरोपी वाहिद शेख के घर पर भी छापेमारी की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पीएफआई के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 बजे से तलाशी अभियान चलाया गया. उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बाराबंकी, बहराईच,हरदोई और सीतापुर में संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई.
वहीं, महाराष्ट्र में 2006 के मुंबई ट्रेन बम विस्फोटों के आरोपियों में से एक वाहिद शेख के घर पर भी तलाशी ली गई. इस दौरान जांच एजेंसी को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा. एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके में छापेमारी की. कई जगहों पर अर्ध सैनिक बलों की भी मदद ली गई. बता दें कि भारत सरकार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ सख्त है.
ये भी पढ़ें-NIA custody PFI activist: केरल में NIA ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर PFI कार्यकर्ता को हिरासत में लिया
सरकार का मानना है कि पीएफआई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है. इस संदर्भ में जांच एजेंसियों ने संगठन के खिलाफ कई रिपोर्ट पेश की. इन सब तथ्यों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई और उसके 8 सहयोगियों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया. संगठन के सैकड़ों नेताओं को गिरफ्तार किया गया.