दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के पूर्णिया में PFI दफ्तर में NIA की रेड, औरंगाबाद में भी छापा - पूर्णिया में पीएफआई दफ्तर में एनआईए की रेड

पीएफआई मामले को लेकर बिहार में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी (NIA raids at many District of Bihar) चल रही है. यह छापेमारी सुबह 3 बजे से ही जारी है.

NIA raids at many District of Bihar
NIA raids at many District of Bihar

By

Published : Sep 22, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 12:20 PM IST

पटनाःकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से एक दिन पूर्व बिहार के पूर्णिया में पीएफआई यानीपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय पर एनआईए की छापेमारी (NIA Raid In PFI Office At Purnea) चल रही है. यह छापेमारी सुबह 3 बजे से ही की जा रही है. छापेमारी को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, जहां सभी केंद्रीय बलों को लगाया गया है. खबर है कि एनआईए के एसपी खुद छापेमारी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस छापेमारी में क्या कुछ हुआ है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. दरअसल पीएफआई के टेरर फंडिंग मामले और ट्रेनिंग कैम्प पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को एनआईए ने कई राज्यों में एक साथ छापापारी की है, इसी कड़ी में बिहार में भी ये कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: PFI के 3 लाख फैमिली अकाउंट, देश के खिलाफ साजिश रचने के लिए विदेशों से भेजे जा रहे पैसे

पूर्णिया में पीएफआई दफ्तर में एनआईए की रेड: वहीं, एनआईए के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पीएफआई मामले में एनआईए के द्वारा औरंगाबाद में भी छापेमारी चल रही है. दरअसल बिहार के रहने वाले जंगी की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई थी, उसी के आधार पर पीएसआई के सक्रिय सदस्य वसीम की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है. जिसके बाद बिहार सहित कई राज्यों में एक साथ 100 से अधिक जगह पर एनआईए की छापामारी चल रही है. दरअसल बिहार में भी पीएफआई की बड़ी गतिविधियों का खुलासा हो चुका है और कई लोग यहां से भी गिरफ्तार हो चुके हैं.

बिहार में पीएफआई की गतिविधियों का खुलासाः बिहार में पीएफआई की पहली बार गतिविधियों का खुलासा तब हुआ था, जब पीएम नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को बिहार दौरा हुआ था. उनके दौरे से पहले 11 जुलाई को फुलवारी शरीफ में संदिग्ध अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पकड़ा गया. ये लोग दो महीने से पीएम मोदी के आगमन को लेकर किसी बड़ी साजिश का षड्यंत्र रच रहे थे. FIR में दर्ज बयान के आधार पर बताया गया कि बहुत से लोग पीएम के आगमन को लेकर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. पिछली 6-7 जुलाई को भी इन लोगों ने गुप्त मीटिंग की थी जिसमें अनजान लोगों का आना जाना हुआ था. यानी दोनों की साजिश के तार काफी गहरे दिख रहे थे. प्रधानमंत्री आगमन को लेकर आईबी के अलर्ट के बाद IB द्वारा मिली रिपोर्ट के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया था. जब इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो बिहार में एक बड़े आतंकी साजिश का खुलासा हुआ. अब NIA इन सभी आरोपियों का चिट्ठा जांच में खंगाल रही है.

कई राज्यों में एक साथ रेडः जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय खुद इस सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी द्वारा अब तक का ये सबसे बड़ी जॉइंट ऑपरेशन माना जा रहा है. इस जॉइंट ऑपरेशन के तहत आज बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक में भी करवाई की जा रही है. पीएफआई(PFI) संस्था से जुड़े वसीम को लखनऊ के इंद्रा नगर इलाके से हिरासत में लिया गया है. वहीं दिल्ली से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने का है आरोप है.

ये भी पढ़ेंःPhulwari Sharif Terror Module: पकड़ा गया 3 नाम वाला शख्स, 'गजवा-ए-हिंद' ग्रुप का पाकिस्तान-बांग्लादेश कनेक्शन

Last Updated : Sep 22, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details