जम्मू : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 14 स्थानों पर छापेमारी की है. इनमें शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और सुंजवान प्रमुख हैं. जम्मू में IED रिकवरी मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए एलईएम के शीर्ष कमांडर हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी और जम्मू में 5 किलो आईईडी बरामद करने के सिलसिले में छापेमारी की है.
सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू, रामबन और कश्मीर सहित 14 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इन आतंकियों के निशाने पर जम्मू के धार्मिक स्थल थे. नदीम को पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से उसी दिन गिरफ्तार किया था जिस दिन एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला किया गया था.