नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक आतंकी साजिश मामले में दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर तलाशी ली. इससे पहले मई में एनआईए ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों की तलाशी ली थी. यह छापेमारी जमीनी स्तर पर और ऑनलाइन स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने से संबंधित एक मामले जुड़ी है.
एनआईए के अनुसार आतंकी गतिविधियों से संबंधित यह मामला पिछले साल दर्ज किया गया था. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने बम, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और छोटे हथियारों के साथ जम्मू-कश्मीर में हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना बनाई थी. एजेंसी के मुताबिक आतंकवादी संगठनों की ये योजनाएं स्थानीय युवाओं और ओवरग्राउंड आतंकियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए एक बड़ी साजिश का हिस्सा थीं.