दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने झारखंड में रंगदारी, सरकारी काम में बाधा से जुड़े मामले में छापा मारा

एनआईए ने साजिश और रंगदारी वसूली के लिए आतंकवादी कार्य करने तथा झारखंड के लातेहार में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में एक आरोपी के दो परिसरों की तलाशी ली है.

एनआईए
एनआईए

By

Published : Nov 7, 2021, 9:43 PM IST

रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिश और रंगदारी वसूली के लिए आतंकवादी कार्य करने तथा झारखंड के लातेहार में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में एक आरोपी के दो परिसरों की तलाशी ली है. एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी.

केन्द्रीय एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बुंदु गांव में आरोपी के परिसर की तलाशी ली गई.

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने साजिश और रंगदारी वसूली के लिए आतंकवादी कार्य करने तथा लातेहार के तेतरियाखड कोयलरी में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के सिलसिले में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की थी.

उन्होंने कहा कि आरोपी सुजित सिन्हा और अमन साहू गिरोह से जुड़े हुए थे और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तेतरियाखड कोयलरी में पांच वाहनों को आग लगा दी थी. घटना में चार असैन्य लोग घायल हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार और फरार चल रहे आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई जिसमें डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें :झारखंड : नक्सली गतिविधियों के खिलाफ एनआईए की छापामारी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details