श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की एक संयुक्त टीम ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की एक जेल में बंद स्थानीय पत्रकार फहाद शाह के कार्यालय और आवास पर छापेमारी की. पुलिस सूत्रों ने कहा कि एनआईए और एसआईए की एक संयुक्त टीम ने श्रीनगर की जेल में बंद पत्रकार फहाद शाह के कार्यालय और आवास पर छापा मारा.
जम्मू-कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह के घर पर NIA की छापेमारी - Jammu kashmir nia journalist anti national
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पत्रकार फहाद शाह के घर और कार्यालय पर छापेमारी की. फहद अभी जेल में बंद है. उस पर राष्ट्र-विरोधी काम को अंजाम देने का आरोप है.
फहाद शाह , पत्रकार, जम्मू कश्मीर
सूत्रों ने आगे बताया, सौरा के अंचार इलाके में दाऊद कॉलोनी में उनके आवास और श्रीनगर के राजबाग इलाके में उनकी मैगजीन 'कश्मीर वाला' के कार्यालय की तलाशी ली जा रही है. आपको बता दें कि फहाद शाह पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों का आरोप है कि वह पत्रकारिता की आड़ में राष्ट्र-विरोधी काम को अंजाम दे रहा है. इन आरोपों के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर: PSA डोजियर में पत्रकार फहाद शाह पर ISI एजेंडा चलाने, देशद्रोही कंटेंट पोस्ट करने का आरोप