जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई समेत विभिन्न इलाकों में एनआईए की टीम ने दबिश दी है. टीम ने लगातार छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ की. जांच के बाद टीम ने जुगसलाई के एक युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार इसी युवक को आगे फॉरवर्ड किया जा रहा है.
इससे पहले शहर के मानगो, आजादनगर और अन्य जगहों पर अहले सुबह से ताबड़कर छापेमारी कर एनआईए ने कई लोगों को उठाया और पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कि जांच में जुगसलाई के एक ही युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और आगे उसी की गिरफ्तारी होगी.
जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक के तार आतंकी संगठनों के साथ जुड़े हैं. आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुगाड़ करना और पैसों के लेनदेन के साथ नए लड़कों को संगठन में जोड़ने में इसकी अहम भूमिका है. लेकिन अब तक इस संबंध में एनआईए द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि एनआईए ने जिहादी आतंकी समूहों के खिलाफ पूरे भारत में सोमवार को कुल 19 जगहों पर छापेमारी की. जिसमें दिल्ली में एक जगह, कर्नाटक में 11, झारखंड में चार जगहों पर, और महाराष्ट्र में तीन जगहों पर छापेमारी हुई है.
बता दें कि जमशेदपुर के अलावा बोकारो में भी केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की है. बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा में एनआईए ने छापेमारी की. यहां एनआईए के अधिकारियों ने दो लोगों हाफिज असगर और अजहर कमाल से पूछताछ की. दोनों से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की गई. जानकारी के मुताबिक इन लोगों के घर से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एनआईए अधिकारी और परिजनों ने इस पूछताछ के बारे में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की है.