दक्षिण कन्नड़ :कर्नाटक में बीजेपी युवा मोर्चा के सचिव प्रवीण नेत्तार मर्डर केस में एनआईए ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने दक्षिण कन्नड जिले में पीएफआई के राजनीतिक दल एसडीपीआई के नेता के घर पर छापा मारा. एनआईए ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय सचिव रियाज फरंगीपेट के बीसी रोड, बंतवाला तालुक दक्षिण कन्नड़ जिले में परलिया के पास स्थित आवास पर छापा मारा. इस दौरान रियाज के समर्थक एकत्र हो गए और छापे को लेकर गो बैक के नारे लगाते हुए धरना दिया.
एजेंसी ने इस दौरान रियाज का मोबाइल भी सीज कर दिया है. दो दिन पहले एनआईए ने एक साथ 33 जगहों पर छापेमारी की थी. एसडीपीआई और अन्य संगठनों के नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई और दस्तावेज जब्त किए गए. रियाज फरंगीपेट अपने विवादित बयानों के लिए कई बार चर्चा में रह चुके हैं. इससे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने भाजपा पर उसके खिलाफ 'साजिश' रचने और भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता की हत्या के मामले में उसे फंसाने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. भाजयुमो के नेता प्रवीण नेत्तार की हत्या के सिलसिले में एनआईए ने मैसूर, कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों सहित 33 स्थानों पर छापे मारे थे. बता दें कि नेत्तार की 26 जुलाई को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह दक्षिण कन्नड़ जिले में अपनी मीट की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे.