सिरसा: बुधवार को सिरसा में NIA ने छापेमारी (nia raid in sirsa) की. खबर है कि एनआईए की टीम ने तख्तमल व चौटाला गांव में छापेमारी (nia raid in chautala village sirsa) की. एनआईए को तख्तमल गांव के एक घर से 315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, 315 बोर के दो देसी कट्टे और 315 बोर के 127 जिन्दा कारतूस मिले हैं. वहीं चौटाला गांव के एक घर से एनआईए की टीम ने 2 वॉकी टॉकी, 32 बोर की रिवॉल्वर सहित 27 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एनआईए की टीम में करीब 8 से 10 अधिकारी कर्मचारी शामिल है.
ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि सिरसा जिले के डबवाली और कालांवाली क्षेत्र के युवा कई गैंगस्टरों के संपर्क में हैं. इसी जानकारी के चलते एनआईए ने कालांवाली के तख्तमल और डबवाली के चौटाला में छापेमारी की है. एनआईए की टीम ने अपनी इस कार्रवाई में काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. मंगलवार देर रात को एनआईए इंस्पेक्टर अमित चौबे के नेतृत्व में करीब 10 अधिकारियों की टीम सिरसा में पहुंची थी. टीम ने तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह जग्गा के घर छापा मारते हुए जांच शुरू की.
जांच के दौरान जगसीर सिंह के घर से 315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, 315 बोर का एक कट्टा और 127 कारतूस बरामद किए हैं. वहीं टीम ने चौटाला गांव में छोटू भाट नाम के शख्स के घर पर कार्रवाई की. वहां से दो वॉकी टॉकी, 32 बोर रिवॉल्वर, 27 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे हैं. एनआईए की टीम कार्रवाई कर रही है. जानकारी मिल रही है कि nia ने दोनों आरोपियों के घर में नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- लव जिहाद के चलते भी हरियाणा में धर्म परिवर्तन कानून बनाना पड़ा: अनिल विज
सिरसा का डबवाली और कालांवाली क्षेत्र पंजाब के साथ लगता है. यहां के युवाओं के पहले भी गैंगस्टरों के साथ संपर्क होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब गैंगस्टरों का संपर्क तोड़ने के लिए एनआईए की ओर से छापा मार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ अवैध हथियार व कारतूस भी लगे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों पर पहले भी अवैध हथियार व नशा तस्करी के आरोप में मामले दर्ज हैं. जिला पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.