रामपुर:काशीपुर गांव में मंगलवार तड़के एनआईए ने छापेमारी की. एनआईए अधिकारियों ने एक मकान की सघन तलाशी ली. यह रेड तड़के 4:30 से शुरू होकर 2 घंटे तक चली. एनआईए लखनऊ के डिप्टी एसपी द्वारा जारी सर्च वारंट के अंतर्गत एनआईए की टीम ने संजय कुमार नायब तहसीलदार सदर रामपुर और संतोष कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में घर की सघन तलाशी ली. घर स्वामी नाजिम मौके पर मौजूद था. उसने एनआईए से पूछा कि आखिर मामला क्या है. लेकिन, उसको केवल इतना बताया गया कि उसका बेटा यामीन जो जयपुर में टेलर मास्टर का काम करता है, उससे संबंधित किसी सूचना की जानकारी करने के लिए तलाशी की गई है.
तलाशी के बाद जाते समय एनआईए के अधिकारी एक नोटिस दे गए. इसमें उनके द्वारा की गई तलाशी का ब्योरा दिया गया है. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई आपत्तिजनक सामग्री या वस्तु उसके घर से बरामद नहीं हुई है. सुबह तड़के हुई रेड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर एनआईए रामपुर के गांव में क्या कर रही है. हालांकि, उनकी जांच का संबंध जिस लड़के से बताया गया है, वह अभी भी जयपुर में है. वहां पर वह टेलरिंग का काम करता है. फिलहाल, टीम तलाशी की कार्रवाई के बाद चली गई.
इस मामले में यामीन के भाई एडवोकेट हनीफ ने बताया कि यामीन उसके ताऊ का लड़का है. किसी ने उनके बारे में गलत सूचना दे दी थी. इस वजह से आज तड़के करीब 4 बजे एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर यहां पर आई. घर में आने के बाद सारी तलाशी ली. एक-एक चीज सर्च की. यामीन के बारे में पूछताछ की कि वह क्या काम करता है. घर की तलाशी ली और फिर उसके बाद जांच करके चले गए. एनआईए के करीब तीन चार लोग थे, जो यहां आए थे.