पलामू: नक्सलियों के खिलाफ एनआईए ने शिकंजा कसा है. पलामू में टॉप नक्सली के ड्राइवर की तलाश में एनआईए की टीम ने कार्रवाई की है. यह छापेमारी पिपरा थाना क्षेत्र के लोहरसी के इलाके में की गई है. एनआईए जिस ड्राइवर की तलाश में लोहरसी के इलाके में पहुंची थी, वह फरार है. लेकिन उनकी टीम को ड्राइवर के घर से अहम दस्तावेज हासिल हुए हैं. लोहरसी में नक्सली के ड्राइवर जुबैर अंसारी के पिता अनीश अंसारी के घर से कागजात बरामद हुए हैं. एनआईए की टीम जुबैर अंसारी का पास बुक अपने साथ ले गई है.
इसे भी पढ़ें- टीपीसी का कुख्यात एरिया कमांडर रॉकी गिरफ्तार, एनकाउंटर में भाग कर बचाई थी जान
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के पांकी के इलाके में 2017-18 में हुए एक नक्सली घटना में यह छापेमारी की गयी है. एनआईए की टीम ने छापेमारी के लिए पलामू पुलिस से सहयोग मांगा. पलामू पुलिस की स्पेशल टीम उनकी मदद कर रही है. एनआईए के अधिकारियों के विषय में पुलिस को अधिक जानकारी नहीं दी गयी है. लोहरसी में छापेमारी के बाद उनकी टीम किसी और इलाके में छापेमारी के लिए निकल गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जुबैर अंसारी टॉप नक्सली का ड्राइवर है और नक्सली हमले के दौरान वो दस्ते में भी शामिल था. वो नक्सलियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था और कई तरह से मदद भी करता था. लातेहार के लुकईया हमले मे टॉप माओवादी रबिन्द्र गंझू के दस्ते का हाथ था, जुबैर अंसारी इसी दस्ते का ड्राइवर था. फिलहाल जुबैर अंसारी फरार है. जानकारी के अनुसार जुबैर अंसारी के बैंक खाते में नक्सलियों का पैसा आया था, इसकी जानकारी एनआईए को मिली थी.