मुंबई:एनआईए ने कल दाऊद इब्राहिम के साथियों से जुड़े 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने कल कुल 15 लोगों से पूछताछ की थी. एनआईए ने उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
NIA Raid in Mumbai: 15 लोगों से की जाएगी पूछताछ, दाउद इब्राहिम से जुड़े हैं तार - एनआईए दाऊद इब्राहिम छापे न्यूज़
मुंबई में एनआईए की छापेमारी हुई है और आज करीब 15 लोगों से पूछताछ की जाएगी.
मुंबई में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में शहर और आसपास के इलाकों में 29 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को मुंबई में 24 ठिकानों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों से जुड़े मीरा भयंदर इलाकों में पांच ठिकानों पर छापेमारी की.
यह भी पढ़ें- मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस ब्लास्ट : पुलिस का आतंकी हमले से इनकार, NIA कर सकती है जांच