सोनीपत/झज्जर (हरियाणा): एनआईए की टीम ने हरियाणा में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए की टीम ने आज सुबह (गुरुवार 11 जनवरी को) सोनीपत जिले में दस्तक दी है. एनआईए के अधिकारियों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछ की है.
हरियाणा में एनआईए की रेड: संगठित अपराध को रोकने के लिए एनआईए की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. एनआईए सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के घर सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे बजे तक छापेमारी चली.
हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी: एनआईए सूत्रों के अनुसार हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है. वहीं, सोनीपत में एनआईए की टीम ने 2 जगहों पर रेड की. एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर की दोनों के घर पर दबिश दी. इस दौरान दोनों के मकानों को भी खंगाला गया है. बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के सेरसा गांव का रहने वाला है. वहीं, प्रियव्रत फौजी गढ़ी सिसाना गांव का रहने वाला है.
अंकित सेरसा के पिता से भी पूछताछ: अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर पूछताछ की. हालांकि इस पूछताछ के बाद एनआईए जय अधिकारी अंकित के पिता जगबीर को कुंडली थाने भी लेकर पहुंचे और वहां पर भी पूछताछ की गई. बाद में अंकित के पिता को अधिकारियों ने वापस घर भिजवा दिया. वहीं, प्रियव्रत फौजी के गांव गढ़ी सिसाना में भी उसके परिवार के लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ की. पूछताछ की प्रक्रिया करीब 30 मिनट तक ही चली. इसके बाद एनआईए के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ वापस लौट गए.