दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला : 'फर्जी मुठभेड़' के पहलू की जांच कर रही एनआईए - Ambani bomb scare case

एंटीलिया सुरक्षा मामले में खुलासा हुआ है कि वाजे दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था. फिलहाल एनआईए इस 'फर्जी मुठभेड़' थ्योरी की जांच कर रही है.

एंटीलिया मामला
एंटीलिया मामला

By

Published : Apr 14, 2021, 3:14 PM IST

मुंबई : निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने दो लोगों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने की योजना बनाई थी ताकि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट विस्फोटक सामग्री रखी कार मिलने के मामले से उन्हें जोड़ा जा सके. सूत्रों ने बुधवार को यह बात कही.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस 'फर्जी मुठभेड़' थ्योरी की जांच कर रही है.

उन्होंने कहा कि इस तरीके से 'मुठभेड़ विशेषज्ञ' वाजे मामले को सुलझाने का दावा करना चाहता था, लेकिन उसकी यह योजना धरी रह गई.

सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को ठाणे में वाजे के घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति का पासपोर्ट बरामद हुआ था, जिसकी पहचान नहीं बताई गई है.

उन्होंने कहा कि पहले शुरुआत में मारूति ईको वाहन में 'फर्जी मुठभेड़' को अंजाम देने योजना बनाई गई, जो पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से चोरी हो गई थी.

सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी को संदेह है कि दो लोगों को मारकर वाजे विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले को सुलझाने का दावा करना और तारीफ पाना चाहता था, लेकिन यह योजना अंजाम तक नहीं पहुंच पाई.

पढ़ें :-दो लोगों का एनकाउंटर करने की योजना बना रहा था सचिन वाजे

एनआईए ने इससे पहले कहा था कि वाजे कुछ बड़ा करने की योजना बना रहा था.

गौरतलब है कि 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी मिली थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी. उस एसयूवी के मालिक बताए गए कारोबारी मनसुख हिरन का पांच मार्च को ठाणे में एक नहर से शव मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया था. इसके बाद 13 मार्च को एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details