मुंबई: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रवक्ता ने बताया है कि मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. बता दें कि विगत 23 फरवरी को अंबानी के मुंबई स्थित घर-एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं. इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मनसुख हिरेन की मौत और कार चोरी मामले में केवल एटीएस ही जांच करेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा है कि एटीएस मनसुख हिरेन के मामले की जांच कर रही है. सिस्टम सिर्फ एक आदमी के लिए नहीं है. पिछली सरकार की समान प्रणाली थी। हमें इस पर पूरा भरोसा है इसलिए एटीएस इस पर कायम हैं, लेकिन इसके बावजूद कि अगर केंद्र मामले को एनआईए को सौंपता है, तो इसका मतलब होगा कि कुछ गड़बड़ है. जब तक हम इसे उजागर नहीं करते, हम हार नहीं मानेंगे.
एनआईए जांच की मांग पर उद्धव
उद्धव ने कहा कि हम सिलवासा के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या की भी जांच कर रहे हैं. विपक्ष उस पर नहीं बोला, क्योंकि सिलवासा केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के अंतर्गत आता है. एनआईए जांच की मांग को लेकर उद्धव ने कहा कि ऐसा करने वाले यह कहकर महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है और सब कुछ केंद्र पर निर्भर है.
गृह मंत्री का बयान
इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एटीएस इस मामले की जांच कर रही थी, जिसमें मुकेश अंबानी के आवास के बाहर जिलेटिन से लदी कार का पता चला था, लेकिन एनआईए ने उसे संभाल लिया. इससे पहले मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही थी जब इसे सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया था. हैरानी की बात है कि वे अभी भी यह नहीं कह सकते कि यह हत्या थी या आत्महत्या. देशमुख ने कहा कि एनआईए को मामले की जांच का अधिकार है, लेकिन एटीएस समुचित अनुसंधान कर रही थी. मनसुख हिरेन की मौत और कार की चोरी मामले की जांच केवल एटीएस ही करेगी.
पिछले सप्ताह एंटीलिया के बाहर बरामद कार मालिक मनसुख हिरेन का शव कालवा के रेतीबंदर में मिला था. उनकी पत्नी ने संदेह व्यक्त किया था कि मनसुख हिरेन कि हत्या कर दी गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान के बाद नया मोड़ आ गया. देशमुख ने दावा किया कि मृत व्यक्ति वाहन का असली मालिक नहीं है.