दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूरेनियम जब्ती मामले में एनआईए ने शुरू की जांच, एटीएस ने सौंपी FIR की कॉपी - मुंबई के शिवाजीनगर परिसर

मुंबई के शिवाजीनगर परिसर से जब्त यूरेनियम के मामले में जांच का जिम्मा एनआईए काे साैंप दिया गया है.

यूरेनियम
यूरेनियम

By

Published : May 8, 2021, 4:32 PM IST

मुंबई :अवैध रूप से बेचे जा रहे 7 किलो यूरेनियम जब्ती के मामले में अब जांच की जिम्मेदारी एनआईए काे साैंप दी गई है. इसी के साथ एनआईए ने मामले की जांच शुरू दी है. इस संदर्भ में एफआईआर की कॉपी एटीएस ने एनआईए को दी है.

बता दें कि मुंबई के शिवाजीनगर परिसर में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले अबु तहीर चौधरी को एटीएस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद मामले में जिगर पंड्या को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक इन दोनों को 12 मई तक एटीएस की कस्टडी में भेजा गया है.

अवैध रूप से 7 किलो यूरेनियम की बिक्री करने दौरान इन आरोपियों को एटीएस ने अरेस्ट किया था. इसकी कीमत 21 कराेड़ बताई गई है.

इसे भी पढ़ें :मुंबई में 21 करोड़ की यूरेनियम जब्त, दो गिरफ्तार

इस मामले में जब्त यूरेनियम की बीआरसी में जांच की गई. इस जांच में पता चला है कि ये यूरेनियम बहुत ज्यादा घातक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details