मुंबई :अवैध रूप से बेचे जा रहे 7 किलो यूरेनियम जब्ती के मामले में अब जांच की जिम्मेदारी एनआईए काे साैंप दी गई है. इसी के साथ एनआईए ने मामले की जांच शुरू दी है. इस संदर्भ में एफआईआर की कॉपी एटीएस ने एनआईए को दी है.
बता दें कि मुंबई के शिवाजीनगर परिसर में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले अबु तहीर चौधरी को एटीएस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद मामले में जिगर पंड्या को भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इन दोनों को 12 मई तक एटीएस की कस्टडी में भेजा गया है.