दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः अलसूफा के 11 आतंकियों के खिलाफ NIA ने किया कोर्ट में चालान पेश, कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने - कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. अलसूफा के 11 आतंकियों के खिलाफ NIA ने कोर्ट में चालान पेश किया है. इस पूरे प्रकरण में एनआईए द्वारा की गई जांच में (Jaipur Bomb Blast Conspiracy Case) कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 10:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में 30 अप्रैल को एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़े जाने के प्रकरण में गुरुवार को एनआईए ने जयपुर स्थित एनआईए कोर्ट में अलसूफा आतंकी संगठन (Terrorist Organization Al Sufa) के कुल 11 आतंकियों के खिलाफ चालान पेश किया. इस पूरे प्रकरण में एनआईए द्वारा की गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बड़ी बारीकी के साथ पेश किया है.

चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पकड़े गए सभी आरोपी (Challan in Court Against 11 Terrorists of Al Sufa) आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता इमरान खान है और बाकी सभी उसके सहयोगी हैं. पकड़े गए सभी आतंकी आईएसआईएस की विचारधारा और गतिविधियों से प्रेरित हैं.

पढ़ें :जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों से लगातार पूछताछ जारी, संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

आतंक फैलाने के लिए तैयार किया हथियार, गोला, बारूद और विस्फोटक : एनआईए ने आतंकी इमरान खान, आकिफ अतीक, अमीन खान, मोहम्मद अमीन पटेल, सैफुल्लाह खान, अल्तमश खान, जुबेर खान, मजहर खान, फिरोज खान, मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान के खिलाफ चार्जशीट पेश की है. एनआईए की जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्त में आए तमाम आतंकियों ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और आतंक फैलाने के लिए हथियार, गोला, बारूद व विस्फोटक सामग्री तैयार की.

मुख्य साजिशकर्ता इमरान खान ने अपने खेत में सहयोगी आतंकियों को आईईडी बनाने और उसे असेंबल करने का प्रशिक्षण दिया. इमरान खान के निर्देश पर (Rajasthan ATS Big Action in Chittorgarh RDX Case) सहयोगी आतंकी स्थानीय बाजार से केमिकल और अन्य सामग्री खरीद कर लाए. जिनका प्रयोग कर विस्फोटक व आईईडी तैयार किए गए. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में विभिन्न पहलुओं को लेकर अभी भी एनआईए की जांच जारी है.

यह है पूरा मामला : 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एमपी नंबर की गाड़ी में सवार तीन आतंकी जुबेर, अल्तमश और सैफुल्लाह को 12 किलो विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था. जिन्होंने विस्फोटक पदार्थ जयपुर ले जाने और जयपुर से 10 किलोमीटर पहले जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार की थी. इस पूरे प्रकरण की जांच राजस्थान एटीएस ने की तो इसके तार अलसूफा आतंकी संगठन से जुड़े हुए पाए गए.

पढ़ें :मध्य प्रदेश के रतलाम से विस्फोटक बरामद, राजस्थान एटीएस ने की कार्रवाई

जिस पर एमपी एटीएस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस ने अलसूफा आतंकी संगठन के मुख्य सरगना इमरान को गिरफ्तार किया. जिसके फार्म हाउस से भी तीन बोरों में भरी हुई संदिग्ध सामग्री बरामद की गई. वहीं, इस आतंकी संगठन से जुड़े हुए कुछ अन्य लोगों को मध्य प्रदेश एटीएस ने भी गिरफ्तार किया. मामला आतंकी संगठन और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते इसकी जांच एनआईए ने अपने हाथों में ली और जांच में जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर गुरुवार को कोर्ट में चालान पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details