दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दाऊद इब्राहिम पर NIA ने ₹25 लाख का इनाम घोषित किया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत में कार्रवाई तेज हो गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का ऐलान किया है. इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन के सहयोगियों पर भी इनाम की घोषणा की गई है. NIA ने 'डी' कंपनी से जुड़ी जांच में यह कार्रवाई की है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया जा चुका है.

दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

By

Published : Sep 1, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:09 PM IST

मुंबई: एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने वाले को पच्चीस लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही छोटा शकील के बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया जा चुका है. वहीं, अनीस इब्राहिम शेख, जावेद चिकना, टाइगर मेनन के लिए प्रत्येक के लिए 15-15 लाख के इनाम देने की घोषणा की गई है. साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों समेत दाऊद भारत में कई मामलों में वॉन्टेड है. खास बात है कि दाऊद के अलावा भारत में मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सलाहुद्दीन और करीबी अब्दुल रउफ असगर भी शामिल हैं.

पढ़ें: एनआईए ने दाऊद गिरोह के करीबी सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया

एनआईए ने इस साल फरवरी में इब्राहिम के खिलाफ नया मामला दर्ज किया था. एजेंसी को जानकारी मिली थी कि डी कंपनी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी समूहों की मदद से भारत में खास यूनिट तैयार की है, जिसके जरिए बड़े राजनेताओं और कारोबारियों को निशाना बनाने की योजना है. साथ ही एजेंसी को यह भी जानकारी मिली थी कि इसके जरिए वह आतंकियों और स्लीपर सेल्स को भी मदद मुहैया कराएगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगियों के यहां छापेमारी की है. मुंबई और मीरा-भायंदर में कुल 29 जगहों पर छापेमारी की गई. जानकारी मिली है कि बड़ी मात्रा में धन और हथियार जब्त किए गए हैं. एक मामले में, एनआईए ने मुंबई कमिश्नरी सीमा में 24 स्थानों और मीरा-भायंदर कमिश्नरी सीमा में 5 स्थानों पर छापे मारे.

पढ़ें: ईडी की हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई

खबर है कि दाऊद के संदिग्ध साथियों से उस समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्टेट निवेश दस्तावेज, नकदी और हथियार जब्त किए गए थे. जिस मामले में एनआईए ने छापा मारा, उसमें हाजी अनीस की पहचान अनीस इब्राहिम शेख, शकील शेख उर्फ ​​छोटा शकील, जावेद के रूप में हुई है. एएनआई ने बताया कि मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन डी कंपनी की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा था, जिसमें उर्भ दाऊद इब्राहिम कास्कर और उसके साथी शामिल थे. एनआईए ने यह भी जानकारी दी है कि दाऊद के संदिग्ध साथियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रियल एस्टेट निवेश दस्तावेज, नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details