नई दिल्ली :राष्ट्रीय जांच एजेंसी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जल्द ही डोडा, राजौरी सहित जम्मू-कश्मीर के कुछ अन्य जिलों में एनआईए की छापेमारी की जाएगी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ टेरर फंडिंग के मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक छापे मारने का फैसला किया है.
पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली में जमात के कम से कम एक दर्जन सदस्यों से पूछताछ के बाद छापेमारी हुई है. ईटीवी भारत को नाम न छापने की शर्त पर एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को NIA पहले ही जमात-ए-इस्लामी और उसके छाया संगठन फलाह-ए-आम के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमें आतंकी फंडिंग मामले में जमात कैडरों की संलिप्तता के संबंध में कुछ और सुराग मिले हैं. इसलिए हम अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर और छापेमारी करने जा रहे हैं.
2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद जमात-ए-इस्लामी को केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित किया गया था. एनआईए ने इस साल फरवरी में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद संगठन के खिलाफ आतंकी फंडिंग का मामला दर्ज किया.
अधिकारी ने जांच का हवाला देते हुए कहा कि अवैध संगठन के सदस्य देश-विदेश से चैरिटी और कल्याणकारी गतिविधियों के नाम पर चंदा इकट्ठा करते रहे हैं. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि जमात स्वास्थ्य और शिक्षा सहित धर्मार्थ कार्यों के लिए कथित तौर पर जकात, मौदा और बैत-उल-मल के रूप में धन इकट्ठा करता रहा है.