दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी आतंकी-तस्कर कनेक्शन के 11 मामलों की जांच NIA कर रही : सरकार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 11 मामलों की जांच कर रही है, जिसमें भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, मादक पदार्थों के तस्करों के बीच साठगांठ का पता चला है. ये जानकारी सरकार की ओर से सदन में दी गई.

NIA investigating 11 cases
राष्ट्रीय जांच एजेंसी

By

Published : Dec 20, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 11 मामलों की जांच कर रही है, जिसमें भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, मादक पदार्थों के तस्करों के बीच साठगांठ का पता चला है.

यह जानकारी गृह राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के एक सवाल का जवाब देते साझा की. पूछा गया था कि क्या सरकार आतंकवादियों के बीच साठगांठ के मामलों की संख्या में वृद्धि से अवगत है.

राय ने अपने जवाब में कहा कि एनआईए ऐसे 11 मामलों की जांच कर रही है जिसमें 2019 में 2, 2020 और 2021 में 4-4 और 2021 में 1 मामला है. इस संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस सवाल पर, MoS ने बताया कि 'इन 11 मामलों में कुल 112 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और आरोप तय किए गए हैं. 10 मुकदमों में 115 आरोपितों के खिलाफ शीट दाखिल की गई है.'

नक्सली हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई :वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वर्ष 2010 से 2021 के बीच देश में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी आई है. राय ने कहा कि 2010 में नक्सली हिंसा की 2,213 घटनाएं हुई थीं जो 2021 में घटकर 509 हो गईं.

मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत होने के मामलों में भी 85 प्रतिशत की कमी आई है. उनके अनुसार, 2010 में 1,005 लोगों की मौत हुई थी जो 2021 में घटकर 147 रह गई. राय ने कहा, 'राष्ट्रीय नीति के सख्ती से क्रियान्वयन के कारण वाम चरमंपथ से प्रभावित इलाकों में हिंसक घटनाओं में लगातार कमी आई है.'

पढ़ें- Jamat Islami Property Attached : श्रीनगर में गिलानी के नाम पर जमात-ए-इस्लामी की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details