नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 11 मामलों की जांच कर रही है, जिसमें भारत और विदेश में स्थित आतंकवादियों, मादक पदार्थों के तस्करों के बीच साठगांठ का पता चला है.
यह जानकारी गृह राज्य मंत्री (MoS) नित्यानंद राय ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के एक सवाल का जवाब देते साझा की. पूछा गया था कि क्या सरकार आतंकवादियों के बीच साठगांठ के मामलों की संख्या में वृद्धि से अवगत है.
राय ने अपने जवाब में कहा कि एनआईए ऐसे 11 मामलों की जांच कर रही है जिसमें 2019 में 2, 2020 और 2021 में 4-4 और 2021 में 1 मामला है. इस संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस सवाल पर, MoS ने बताया कि 'इन 11 मामलों में कुल 112 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और आरोप तय किए गए हैं. 10 मुकदमों में 115 आरोपितों के खिलाफ शीट दाखिल की गई है.'