कोटा.NIA टीम आज एक बार फिर PFI कोटा के जिलाध्यक्ष साजिद के घर पहुंची. सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक टीम साजिद के घर पर काफी देर तक रही. इस दौरान पुलिस लाइन से ही भारी मात्रा में जाब्ता भी मंगवाया गया था. बताया ये भी जा रहा है कि लोकल पुलिस को एनआईए की टीम ने ज्यादा इनपुट नहीं दिया था. सूत्रों की मानें तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष रहे साजिद अहमद पर छापा मारा गया. उसके घर से कुछ पुख्ता सूचना और बैन संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ी सामग्री मिलने की खबर भी निकल कर सामने आ रही है.
NIA छापों के विरोध में आयोजित की थी रैली-साजिद अहमद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कोटा जिले का अध्यक्ष था. इस संगठन को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. खबरों की माने तो पाबंदी के बावजूद यह कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था. बीते साल 22 सितंबर 2022 को कोटा सहित देश भर में एनआईए की टीम ने इसी तरह से छापे मारे थे. इसके विरोध में कोटा में एक रैली भी सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई थी. इसकी एक रैली को खुद साजिद अहमद ने लीड किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.