दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA In Kota: PFI के जिलाध्यक्ष रहे साजिद के घर एनआईए रेड - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज फिर साजिद के घर पर दबिश दी. टीम ने विज्ञान नगर स्थित आवास पर छापा मारा. मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा.

NIA In Kota
NIA In Kota

By

Published : Jan 12, 2023, 2:19 PM IST

कोटा.NIA टीम आज एक बार फिर PFI कोटा के जिलाध्यक्ष साजिद के घर पहुंची. सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक टीम साजिद के घर पर काफी देर तक रही. इस दौरान पुलिस लाइन से ही भारी मात्रा में जाब्ता भी मंगवाया गया था. बताया ये भी जा रहा है कि लोकल पुलिस को एनआईए की टीम ने ज्यादा इनपुट नहीं दिया था. सूत्रों की मानें तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष रहे साजिद अहमद पर छापा मारा गया. उसके घर से कुछ पुख्ता सूचना और बैन संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ी सामग्री मिलने की खबर भी निकल कर सामने आ रही है.

NIA छापों के विरोध में आयोजित की थी रैली-साजिद अहमद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कोटा जिले का अध्यक्ष था. इस संगठन को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. खबरों की माने तो पाबंदी के बावजूद यह कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था. बीते साल 22 सितंबर 2022 को कोटा सहित देश भर में एनआईए की टीम ने इसी तरह से छापे मारे थे. इसके विरोध में कोटा में एक रैली भी सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई थी. इसकी एक रैली को खुद साजिद अहमद ने लीड किया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए थे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.

पढ़ें-पीएफआई की कोटा में रैली पर हुआ था विवाद, पुख्ता सबूत जुटाने के बाद NIA ने मारे छापे

सितंबर 2022 में भी पड़े थे छापे-एनआईए ने बीते साल सितंबर महीने में भी कोटा के विज्ञान नगर स्थित जामा मस्जिद के सामने अमन कॉलोनी में यह छापा डाला था. वहीं, सांगोद में भी कार्रवाई की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस रेड के पहले भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोटा और बारां से सबूत इकट्ठे किए थे, जिसके तहत उन्होंने सभी ठिकानों के बारे में पता किया था. पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े मुखिया की भी पूरी जानकारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details