श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को कहा कि उसने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से चलाए जा रहे मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल के एक प्रमुख संचालक को गिरफ्तार किया है. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तंगधार के करनाह के अमरोही गांव निवासी 45 वर्षीय अब्दुल रऊफ बदन, 2020 में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाला 12वां आरोपी है.
संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बदन को अमरोही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से मादक पदार्थ, नकदी, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति, सब्जी से लदे वाहनों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.' प्रवक्ता ने कहा, 'वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का प्रमुख संचालक है, जो पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था.'