नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियार, विस्फोटक और हेरोइन की बरामदगी से जुड़े एक मामले में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) के एक सदस्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले एजेंसी ने 16 मार्च को जांच अपने हाथ में लेने के बाद 24 जून को सात जबकि चार अक्टूबर को दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी संगठन टीयूएम और उसकी शाखा जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) से संबंधित हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक पदार्थ, हेरोइन बरामद होने के बाद पिछले साल 27 दिसंबर को पुंछ के मेंढर थाने में मामला दर्ज किया गया था.