दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी संगठन के सदस्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया - विस्फोटक और हेरोइन की बरामदगी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियार, विस्फोटक और हेरोइन की बरामदगी से जुड़े एक मामले में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) के एक सदस्य मोहम्मद नकीन खान उर्फ ​​नकीम अली के खिलाफ शनिवार को यहां की विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया.

etv bharat
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

By

Published : Dec 5, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियार, विस्फोटक और हेरोइन की बरामदगी से जुड़े एक मामले में आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) के एक सदस्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

इससे पहले एजेंसी ने 16 मार्च को जांच अपने हाथ में लेने के बाद 24 जून को सात जबकि चार अक्टूबर को दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए थे.

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी संगठन टीयूएम और उसकी शाखा जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) से संबंधित हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक पदार्थ, हेरोइन बरामद होने के बाद पिछले साल 27 दिसंबर को पुंछ के मेंढर थाने में मामला दर्ज किया गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि संदोटे के निवासी आरोपी मोहम्मद नकीन खान उर्फ ​​नकीम अली के खिलाफ शनिवार को यहां की विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया.

पढ़ें - जम्मू कश्मीर : शोपियां में दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

प्रवक्ता ने कहा, 'एनआईए की जांच में खान द्वारा अन्य आरोपियों और टीयूएम/जेकेजीएफ के संचालकों के साथ रची गई साजिश का पता चला है. वे सीमा पार से काम करते हुए पुंछ के अंदरुनी इलाकों में हथियार व गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ भेजते थे.' एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details