दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 22, 2021, 4:55 AM IST

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में जाली नोटों के तस्कर के खिलाफ एनआईए ने दायर किया पूरक आरोप पत्र

एनआईए ने नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी में शामिल होने के आरोपी एक व्यक्ति के विरुद्ध मंगलवार को एक विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर किया.

एनआईए

बेंगलुरु :राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) की तस्करी में शामिल होने के आरोपी एक व्यक्ति के विरुद्ध मंगलवार को एक विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर किया.

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने जून में पश्चिम बंगाल के मालदा से जहीरुद्दीन एस.के. को गिरफ्तार किया था और पूरक आरोप पत्र में उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराएं लगाई गई हैं. एनआईए के अधिकारी ने कहा कि 4,34,000 रुपये मूल्य के एफआईसीएन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद बेंगलुरु में मामला दर्ज किया गया.

एजेंसी ने सितंबर 2018 में मामला दर्ज किया था और सात लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया था. एनआईए ने कहा कि जहीरुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में विभिन्न स्थानों पर नकली नोट पहुंचाने और लेनदेन की साजिश रची.

पढ़ें - मनी लांड्रिंग मामला : ED ने आजम खान से दूसरे दिन भी की पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details