नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए मादक पदार्थ की बिक्री कर प्रतिबंधित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) की गैर-कानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर सहयोग करने के एक आरोपी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली स्थित विशेष एनआईए अदालत में शुक्रवार को आरोपी धर्मिंदर सिंह (32) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मादक पदार्थ संबंधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया.
आरोपी पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है और उसे जगबीर सिंह सामरा से पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई हेरोइन मिलती थी. इसके बाद वह स्थानीय तस्करों के बीच इसे बेचता था. मादक पदार्थों की तस्करी से मिली राशि केएलएफ की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सामरा के पास जमा कराई जाती थी.
पढ़ें- खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के तीन सदस्य गिरफ्तार
10 लोगों के खिलाफ पहले हो जारी हो चुका है चार्जशीट
इससे पहले एनआईए ने मामले में 10 लोगों- जगबीर सामरा, हरप्रीत सिंह, वरिंद्र सिंह चहल, निर्मल सिंह, सतपाल सिंह, हीरालाल, हरजीत सिंह, जमसमीत सिंह हकीमजादा, हरमीत सिंह और जसबीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैर कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम, मादक पदार्थ संबंधी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मोहाली की विशेष एनआईए अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.
अधिकारी ने बताया कि हरमीत सिंह और हकीमजादा के गिरोह में मादक पदार्थ तस्कर, आतंकवादी तत्व और हवाला कारोबारी थे जो पंजाब, दिल्ली और दुबई में काम करते थे.