तिरुवनंतपुरम :केरल के कोझिकोड इलाथुर ट्रेन अग्निकांड मामले में एनआईए ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. आरोप पत्र को कोच्चि की एनआईए अदालत में दायर किया गया. एनआईए ने आरोप पत्र में कहा है कि दिल्ली का रहने वाला शाहरुख सैफी ही इस मामले का एकमात्र आरोपी है और उसी ने अकेले ही अपराध को अंजाम दिया है.
एनआईए ने कहा है कि आरोपी ने ऑनलाइन आतंकी गतिविधियों की ओर आकर्षित होकर इस घटना को अंजाम दिया. उसने ट्रेन को जलाने की योजना एक जिहादी ऑपरेशन के हिस्से के रूप में बनाई थी. आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने पहचान न जाहिर करने के लिए केरल को चुना. इसके बाद आरोपी का लक्ष्य वारदात को अंजाम देकर दिल्ली पहुंचकर सामान्य जिंदगी जीना था. जांच एजेंसी आरोपी के बयान और फोन कॉल से मिले सबूतों के आधार पर ऐसे नतीजे पर पहुंची.
साथ ही आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहित और यूएपीए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कई आरोप लगाए गए हैं. हालांकि मामले की जांच शुरू में केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की थी लेकिन यूएपीए लगाए जाने के बाद एनआईए ने मामले को अपने हाथ में ले लिया था.