दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA ने ISIS केरल मॉड्यूल मामले में आठ आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र किया दायर - National Investigation Agency

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने सीधे-सादे मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने, आईएसआईएस में भर्ती करने, आतंकी गतिविधियों के लिए कोष का प्रबंध करने और उन्हें तैयार करने में संलिप्त होने के आरोप में इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आठ कथित आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 28, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली :एनआईए ने ISIS केरल मॉड्यूल मामले में आठ आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में दीप्ति मारला, मोहम्मद वकार लोन, मिजहा सिद्दीकी, शिफा हारिस, उबैद हमीद मत्ता, मदेश शंकर, अम्मार अब्दुल रहिमान और मुजम्मिल हसन भट नामजद हैं.

एनआईए ने एक आरोपी केरल के मोहम्मद अमीन और उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों को लेकर पिछले साल मार्च में मामला दर्ज किया था जो टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई दुष्प्रचार चैनल चला रहा था ताकि आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार किया जा सके और लोगों को कट्टर बनाया जा सके. साथ ही आईएसआईएस मॉड्यूल में नए लोगों को शामिल किया जा सके.

इससे पहले एनआईए ने पिछले साल सितंबर में इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. एक अधिकारी ने बताया कि जिन आठ लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया गया है, वे सभी प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि वे विभिन्न सुरक्षित सोशल मीडिया मंचों के जरिए समान विचारधारा वाले सीधे-सादे मुस्लिम युवकों को कट्टर बनाने, भर्ती करने, तैयार करने और कोष का प्रबंध करने में संलिप्त हैं.

यह भी पढ़ें- स्वदेश निर्मित 'ब्रह्मोस' को मिला खरीदार, फिलीपींस के साथ सौदा

अधिकारी ने कहा कि उनका मकसद था कि युवक आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में प्रवास करें. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details