नई दिल्ली :एनआईए ने ISIS केरल मॉड्यूल मामले में आठ आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप पत्र में दीप्ति मारला, मोहम्मद वकार लोन, मिजहा सिद्दीकी, शिफा हारिस, उबैद हमीद मत्ता, मदेश शंकर, अम्मार अब्दुल रहिमान और मुजम्मिल हसन भट नामजद हैं.
एनआईए ने एक आरोपी केरल के मोहम्मद अमीन और उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों को लेकर पिछले साल मार्च में मामला दर्ज किया था जो टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई दुष्प्रचार चैनल चला रहा था ताकि आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार किया जा सके और लोगों को कट्टर बनाया जा सके. साथ ही आईएसआईएस मॉड्यूल में नए लोगों को शामिल किया जा सके.
इससे पहले एनआईए ने पिछले साल सितंबर में इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. एक अधिकारी ने बताया कि जिन आठ लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दायर किया गया है, वे सभी प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि वे विभिन्न सुरक्षित सोशल मीडिया मंचों के जरिए समान विचारधारा वाले सीधे-सादे मुस्लिम युवकों को कट्टर बनाने, भर्ती करने, तैयार करने और कोष का प्रबंध करने में संलिप्त हैं.