चेन्नई:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारत और श्रीलंका में लिट्टे को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से संबंधित भारत-श्रीलंका में अवैध ड्रग्स और हथियारों के व्यापार मामले में श्रीलंकाई नागरिकों सहित 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. चार्जशीट में शामिल आरोपियों ने विझिंजम आर्म्स केस में अभियुक्तों के साथ साजिश रची थी.
आरोपियों का उद्देश्य भारत और श्रीलंका में लिट्टे (LTTE) को बढ़ावा देना, ड्रग्स धंधे का फायदा उठाना, फंडिंग जमा करने और हथियार जमा करना था. आरोपी ड्रग्स का धंधा हाजी सलीम नामक शख्स से करता था. संदेह है कि यह शख्स पाकिस्तान का रहने वाला है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी विदेशी व्हाट्सएप नंबरों का उपयोग करते थे.
मामले की जांच ने ड्रग्स के माध्यम से लिट्टे के पुनरुद्धार की साजिश का पर्दाफाश किया था. उन्हें त्रिची स्पेशल कैंप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पैसे का इस्तेमाल ऐशो-आराम के लिए करता था. आरोपियों के पास से प्री-एक्टिवेटेड भारतीय सिम कार्ड वाले कई मोबाइल फोन जब्त किए गए. साथ ही कई डिजिटल उपकरण, ड्रग्स लेनदेन से जुड़े दस्तावेज, 80 लाख रुपये की नकदी और नौ सोने की छड़ें भी जब्त कीं.