दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Coimbatore Car Bomb Blast: कोयंबटूर कार बम ब्लास्ट मामले में 6 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल - ukkadam car bomb blast

एनआईए ने कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. मामले में कार चला रहे जेमेशा मुबीन की मौत हो जाने के कारण उसके आरोप हटा दिए गए हैं. बता दें, बीते साल 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के उक्कडम में संगमेश्वर थिरुकोविल मंदिर के पास कार में बम ब्लास्ट हुआ था.

Coimbatore Car Bomb Blast
कोयंबटूर कार बम ब्लास्ट

By

Published : Apr 21, 2023, 12:05 PM IST

चेन्नई:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में गुरुवार को पूनमली कोर्ट में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के सामने कार बम विस्फोट की एनआईए द्वारा जांच की जा रही है. इस मामले में एनआईए अधिकारियों ने 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनकी हिरासत में पूछताछ की. पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में उक्कडम संगमेश्वर मंदिर के पास एक कार में आइडी ब्लास्ट हुआ था. बम ब्लास्ट में कार चला रहे जेमेशा मुबीन की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया है कि जेमेशा मुबीन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित था.

एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि मुबीन के रिश्तेदार मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास से जब्त किए गए पेनड्राइव में जेमेशा मुबीन की वीडियो रिकॉर्डिंग थी, जिसमें उसने खुद को आईएस (इस्लामिक स्टेट) के सदस्य बताया था. बताया गया है कि मुबीन इस्लामिक धर्मगुरु जहरान हाशिम के उपदेशों से प्रेरित था, जो 2019 में श्रीलंका में ईस्टर आत्मघाती हमले के लिए जिम्मेदार था और इस हमले की योजना इसी तरह के हमलों को अंजाम देने की थी. इसके अलावा, जेमेशा मुबीन के घर से हस्तलिखित नोट जब्त किए गए थे, जिसमें सरकारी कार्यालयों, जिला अदालत और उन जगहों के बारे में जानकारी थी, जहां पार्क, रेलवे स्टेशन और मंदिरों को निशाना बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-Firing in Saket Court Complex: वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने साकेत कोर्ट परिसर में युवती को मारी गोली

साथ ही इस बात की पुष्टि के लिए आईएसआईएस की ऑनलाइन मैगजीन का भी जिक्र किया गया है कि उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया है. जेमेशा मुबीन के साथी मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद थल्हा, पेरोज, मोहम्मद रियाज, नवाज और अफसर खान रसद की व्यवस्था करने में शामिल थे. थल्हा ने कार ने खरीदी थी. पेरोज, रियाज और नवाज कार में विस्फोटक, गैस सिलेंडर लादे थे. चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि मुबीन के चचेरे भाई अजहरुद्दीन और अबसार खान ने हमले के लिए आवश्यक खरीद की थी. एनआईए ने इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details