नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचयूएम) के एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया. एनआईए के अनुसार, आरोपी दानिश नसीर जो एचयूएम के लिए ओजीडब्ल्यू के रूप में काम कर रहा था, सक्रिय एचयूएम आतंकवादी को आश्रय और हर तरह की सहायता प्रदान कर रहा था.
एनआईए ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट - Hizb ul Mujahideen
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी हमले करने के लिए आंतकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचयूएम) के एक ओवर ग्राउंड वर्कर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
पढ़ें:पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप, 10 साल के बच्चे पर केस
एनआईए ने कहा, 'बड़ी साजिश का हिस्सा होने के नाते, उसने जानबूझकर एचयूएम के आतंकवादी कमरूज जमान को आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की. दानिश नसीर ने एचयूएम की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए गिरफ्तार आरोपी कामरुज जमान को 30,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की.' एनआईए ने नसीर के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है. मामला शुरू में लखनऊ के एटीएस पुलिस स्टेशन में 12 सितंबर, 2018 को दर्ज किया गया था, जिसे 24 सितंबर को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था.