नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, डी-कंपनी और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. अब एजेंसी डी-कंपनी से जुड़े मामलों की जांच करेगी. सूत्रों ने पुष्टि की है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गहन जांच शुरू करने की मंजूरी दी है. जांच एजेंसी एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नामों का उल्लेख किया गया है.
हवाला चैनलों के जरिए की जा रही आर्थिक मदद
अधिकारी ने कहा कि दाऊद लंबे समय से पूरे भारत में आतंकी गतिविधियां फैला रहा था. उसने हवाला चैनलों के माध्यम से उन लोगों की आर्थिक मदद की है जो पूरे भारत में अशांति पैदा करने के लिए उसके इशारे पर काम कर रहे हैं. एजेंसियां डी-कंपनी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं. इस दाैरान पाया कि हाल के दिनों में दाऊद दंगा जैसी स्थिति पैदा करने के लिए पूरे भारत में लोगों को रखा है. वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है और विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश भी कर रहा है.