बेंगलुरु : एनआईए ने भारतीय नौसेना में जासूसी और महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने के एक मामले में गोधरा के कपड़ा व्यापारी के खिलाफ विजयवाड़ा स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
गुजरात के पंचमहल के गोधरा निवासी इमरान याकूब गीतेली उर्फ गीतेली इमरान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. जानकारी के अनुसार गीतेली इमरान ने नौसेना कर्मियों के साथ मध्यस्थता की थी, जिन्होंने उसे 2019 में संवेदनशील जानकारी प्रदान की थी. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं.
कपड़ा व्यापार के लिए पाकिस्तान जाने वाले इस व्यापारी का पाकिस्तानी एजेंट्स से करीबी रिश्ता है. वह पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट्स के निर्देश पर संवेदनशील और नौसैनिक रणनीतिक सूचना देने के लिए नौसेना कर्मियों के खातों में धनराशि स्थानांतरित करता था. कथित तौर पर, वह कपड़ों के कारोबार के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे जुटा रहा था.