दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना जासूसी मामला : एनआईए ने गोधरा के कपड़ा व्यापारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया - भारतीय नौसेना

NIA ने भारतीय नौसेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में इमरान याकूब गितेली उर्फ गितेली इमरान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. पढ़ें पूरा मामला...

भारतीय नौसेना जासूसी मामला
भारतीय नौसेना जासूसी मामला

By

Published : Mar 15, 2021, 4:59 PM IST

बेंगलुरु : एनआईए ने भारतीय नौसेना में जासूसी और महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने के एक मामले में गोधरा के कपड़ा व्यापारी के खिलाफ विजयवाड़ा स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

गुजरात के पंचमहल के गोधरा निवासी इमरान याकूब गीतेली उर्फ ​​गीतेली इमरान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. जानकारी के अनुसार ​​गीतेली इमरान ने नौसेना कर्मियों के साथ मध्यस्थता की थी, जिन्होंने उसे 2019 में संवेदनशील जानकारी प्रदान की थी. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं.

कपड़ा व्यापार के लिए पाकिस्तान जाने वाले इस व्यापारी का पाकिस्तानी एजेंट्स से करीबी रिश्ता है. वह पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट्स के निर्देश पर संवेदनशील और नौसैनिक रणनीतिक सूचना देने के लिए नौसेना कर्मियों के खातों में धनराशि स्थानांतरित करता था. कथित तौर पर, वह कपड़ों के कारोबार के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे जुटा रहा था.

गीतेली इमरान को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था. यह मामला 16 नवंबर, 2019 को आंध्र प्रदेश पुलिस के सीआई सेल डिवीजन में दर्ज किया गया था.

पढ़ें :-विशाखापत्तनम जासूसी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जासूसी का यह मामला मुंबई नेवी, करवा नेवल बेस और विशाखापत्तनम नेवी से जुड़ा था, इसलिए 29 दिसंबर 2019 में इस मामले को एनआईए को सौंपा गया था. एनआईए ने इस मामले में कुछ नाविकों और नागरिकों सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए हैं.

नौसेना की खुफिया एजेंसी, सेंट्रल एजेंसियों व आंध्र प्रदेश की राज्य खुफिया विंग ने संयुक्त रूप से एक 'डॉलफिन नोज' नाम से ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details