बेंगलुरु :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए डकैतियां करने वाले जमात-ए-मुजाहिदीन के 11 आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस आतंकी संगठन का मुखिया जहिदुल इस्लाम बांग्लादेश में 2005 में शृंखलाबद्ध बम धमाकों का मुख्य आरोपी है. उसने बर्धवान और गया में भी बम धमाकों को भी अंजाम दिया था.
एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में बांग्लादेश के 40 वर्षीय जहिदुल के अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के नजीर शेख (25), आसिफ इकबाल (23), आदिल शेख (27), अब्दुल करीम (21) और मुशर्रफ हुसैन (22) के नाम हैं.
चार्जशीट में बीरभूम जिले के कदोर काजी (33), हबीबुर रहमान एसके (28) और मुस्तफिजुर हुसैन (39) के अलावा माल्दा जिले के मोहम्मद दिलावर हुसैन (28) और बरपेटा जिले के आरिफ हुसैन का भी नाम शामिल है. इन सभी पर आपराधिक साजिश रचने, डकैती डालने, सेंधमारी और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप में भारतीय दंड संविधान के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं.