अमरावती:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में उमेश कोल्हे (54) की हत्या (Umesh Kolhe murder case) के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया. पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद 21 जून को कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. एनआईए ने फिलहाल उनके नामों का खुलासा नहीं किया है. जांच एजेंसी ने अपनी प्राथमिकी में शर्मा और एक अन्य भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल का समर्थन करने वाले लोगों को मैसेज भेजने की साजिश रचने वाले लोगों के एक समूह का जिक्र किया है.
एनआईए ने प्राथमिकी में दावा किया, 'उन्होंने भारत के लोगों के एक वर्ग के बीच आतंक फैलाने की साजिश रची और अपने दावे के साथ धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने का प्रयास किया. कोल्हे की हत्या 'भारत के लोगों के एक वर्ग को आतंकित करने' की साजिश के तहत की गई थी.' इसमें कहा गया है कि मामले के आरोपी के अंतरराष्ट्रीय संबंध हो सकते हैं.