दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA crackdown : एनआईए ने यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आज प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई की गई. इस दौरान संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी कर तलाश ली गई.

NIA crackdown on PFI in multi States including Uttar Pradesh, Bihar and Madhya Pradesh
एनआईए ने यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में पीएफआई के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : Apr 25, 2023, 10:49 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर एक बार फिर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी को लेकर एनआईए की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडरों के खिलाफ ताजा कार्रवाई की है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर की गई. इस दौरान अधिकारियों ने उनके ठिकानों की सघन तलाशी ली. जिन संदिग्धों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है उनके ठिकानों से क्या सब बरामद किए गए इसकी जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस की मदद से ठिकानों के पास घेराबंदी कर छानबीन की. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- Action against PFI: एनआईए ने पीएफआई के 19 और लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया

सूत्रों के मुताबिक बिहार में 12, उत्तर प्रदेश में दो और पंजाब के लुधियाना और गोवा में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई. एजेंसी ने बिहार के दरभंगा जिले में उर्दू बाजार में कार्रवाई की. यहां डेंटिस्ट डॉ. सारिक रजा और सिंघवारा थाना क्षेत्र में रहने वाले महबूब के ठिकाने पर छापेमारी की. साथ ही मोतिहारी, पूर्वी चंपारण के चकिया के कुआंवा गांव में छापेमारी की गई. वहीं, कथित रूप से पीएफआई से संबंध रखने वाले सज्जाद अंसारी के ठिकानों पर तलाशी ली गई. बताया जा रहा है कि सज्जाद दुबई में काम करता है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि संगठन की नापाक गतिविधियों पर लगाम लगाना जरूरी है.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details