नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को व्यापक स्तर पर एक बार फिर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की. जांच एजेंसी ने यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी को लेकर एनआईए की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडरों के खिलाफ ताजा कार्रवाई की है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर की गई. इस दौरान अधिकारियों ने उनके ठिकानों की सघन तलाशी ली. जिन संदिग्धों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई है उनके ठिकानों से क्या सब बरामद किए गए इसकी जानकारी नहीं है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने स्थानीय पुलिस की मदद से ठिकानों के पास घेराबंदी कर छानबीन की. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.