नई दिल्ली : भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के आरोप में कोर्ट ने सजा का एलान किया है. एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने के आरोप में मोहम्मद शफी शाह (Md Shafi Shah) और मुजफ्फर अहमद डार (Muzaffar Ahmad Dar) को 12 साल की कैद सुनाई.
वहीं, अन्य आरोपी तालिब लाली (Talib Lali ) और मुश्ताक अहमद लोन (Mushtaq Ahmad Lone ) को 10 साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने पाया कि यह सभी हिजबुल मुजाहिदीन के पदाधिकारी हैं.
इससे पहले दिल्ली की विशेष अदालत ने जम्मू कश्मीर प्रभावित राहत ट्रस्ट (JKART) टेरर फंडिंग मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय किए थे. आरोप है कि ट्रस्ट एक ऐसा मोर्चा था जिसके जरिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 2004 से 2011 के बीच हिजबुल मुजाहिदीन को 80 करोड़ रुपये मिले.
इससे पहले एनआईए की विशेष अदालत, पटियाला हाउस ने मोहम्मद शफी शाह, तालिब लाली, मुजफ्फर अहमद डार और मुश्ताक अहमद लोन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप तय किए थे.