दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त - पुडुचेरी में एनआईए का छापा

एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किये गये.

NIA conducts searches in TN, Pondy, seizes 'incriminating' documents and digital devices
एनआईए ने तमिलनाडु, पुडुचेरी में की छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त

By

Published : Jun 10, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 1:09 PM IST

चेन्नई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ 'जुड़ाव' के लिए लोगों के एक समूह समेत अन्य की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली. एनआईए ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि तमिलनाडु के चेन्नई और मईलाडुतुरै तथा पुडुचेरी के कराईकल में तलाशी ली गई.

इस दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य, डिजिटल उपकरण और हस्तलिखित नोट बरामद किए गए. एनआईए ने कहा कि यह मामला मईलाडुतुरै के मोहम्मद सादिक बाचा उर्फ आईसीएएमए सादिक से संबंधित है, जिसने चार अन्य आरोपियों के साथ 'आम जनता और पुलिस अधिकारियों को धमकाने की साजिश रची और इस साल फरवरी में वाहन की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की हत्या की कोशिश की थी.'

बयान में कहा गया, 'आरोपी व्यक्ति खिलाफत पार्टी ऑफ इंडिया, खिलाफत फ्रंट ऑफ इंडिया, इंटेलेक्चुअल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया जैसे संगठन बनाकर और खुद को प्रतिबंधित संगठनों आईएसआईएस/दाएश और अलकायदा से जोड़कर भारत के एक हिस्से के अलगाव के लिए नफरत फैलाने में भी शामिल थे.'

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: कोयंबटूर हवाई अड्डे पर सार्वजनिक उपयोग के लिए रोबोट तैनात

पुलिस में एक मामला शुरू में मईलाडुतुरै में दर्ज किया गया था और बाद में अप्रैल में एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया. बयान में कहा गया, 'बृहस्पतिवार को तलाशी के दौरान 16 डिजिटल उपकरण, छह अलग-अलग हथियार, दो चाकू, कई दस्तावेज, हस्तलिखित नोट समेत कई सामग्री जब्त की गई.'

Last Updated : Jun 10, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details