दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनआईए की तमिलनाडु, पुडुचेरी में छापेमारी, हथियार और दस्तावेज बरामद - तमिलनाडु पुडुचेरी में की छापेमारी

एनआईए (NIA) ने आईएसआईएस के फंडिंग जुटाने के मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में छापेमारी की. इस दौरान हथियार के अलावा कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

NIA
एनआईए (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 9, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/ चेन्नई :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के लिए धन जुटाने वालों की धरपकड़ के सिलसिले में गुरुवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में छापेमारी की. चेन्नई, माईलादुतुराई तथा पुडुचेरी के कराईकल में तलाशी ली गई. तलाशी अभियान के दौरान 16 डिजिटल उपकरण, छह हथियार और धातु की छड़ें, दो ननचाकू और हस्तलिखित नोटों के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए.

एनआईए की तमिलनाडु, पुडुचेरी में छापेमारी

एनआईए अधिकारियों के अनुसार, पहले गिरफ्तार किए गए संदिग्धों आतंकियों ने बताया था कि आईएसआईएस के लिए धन का संग्रह चेन्नई और पुडुचेरी में हुआ था. दिल्ली समेत चेन्नई शाखा की एनआईए की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर इस मामले से जुड़े सबूत जुटाए. अधिकारियों ने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है.

इस बारे में एनआईए अधिकारी ने कहा कि मामला आरोपी व्यक्ति मोहम्मद साथिक बाचा उर्फ ​​आईसीएमए सादिक से संबंधित है, जिसने चार अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ मिलकर आम जनता और पुलिस अधिकारियों को धमकी देने की साजिश रची थी और फरवरी में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों की हत्या का प्रयास भी किया था.

एनआईए ने कहा कि आरोपी व्यक्ति भारत के एक हिस्से के अलगाव के लिए घृणा भड़काने में भी शामिल थे और भारत की खिलाफत पार्टी, खिलाफ फ्रंट ऑफ इंडिया, बौद्धिक छात्र जैसे संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने का इरादा रखते थे. साथ ही इन्होंने यूनियन ऑफ इंडिया (आईएसआई) और खुद को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों आईएसआईएस / दाएश और अल कायदा से जोड़ा.

ये भी पढ़ें - रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को भारत में अवैध रूप से बसाने के मामले में आरोप पत्र दाखिल

एक अन्य घटनाक्रम में, एनआईए ने पश्चिम भंगनमारी विस्फोट मामले में पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर के अंतर्गत खेजुरी और तलपाटी में दो अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. एनआईए ने कहा, यह मामला इस साल 3 जनवरी को कंकण करण नाम के एक व्यक्ति के आवासीय परिसर में हुए बम विस्फोट की घटना से संबंधित है, जिसमें अनूप दास की मौत हो गई थी. वहीं कंकन करण गंभीर रूप से घायल हो गया था. यहां पर जांच टीम को तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन, एक देशी पिस्तौल, विस्फोटक, 2,60,000 रुपये की भारतीय मुद्रा और आपत्तिजनक दस्तावेज सहित डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं.

Last Updated : Jun 9, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details