दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएसकेपी मामले में एनआईए ने पुणे में ली तलाशी, दस्तावेज बरामद - इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस

प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) के तहत आईएसआईएस आतंकवादी समूह की विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप के सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तलाशी ली. इस दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए.

NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (प्रतीकात्मक)

By

Published : Mar 7, 2022, 10:46 PM IST

पुणे :प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) के तहत आईएसआईएस आतंकवादी समूह की विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप के सिलसिले में सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तलाशी ली. एनआईए ने इस सिलसिले में खोंधवा पुणे के रहने वाले तल्हा खान (38 वर्ष) के घर की तलाशी ली. जांच के दौरान तल्हा खान के घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद करने के साथ ही डिजीटल डिवाइस जब्त की गई है. फिलहाल अभी जांच चल रही है.

एनआई ने बताया कि दिल्ली के जामिया नगर से जहांजेब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग को गिरफ्तार करने के बाद मार्च 2020 में मामला दर्ज किया गया था. इस सिलसिले में जांच के दौरान चार और आरोपियों अब्दुल्ला बाशित, सादिया अनवर शेख, नबील एस खत्री और अब्दुर रहमान को गिरफ्तार किया गया. इस तरह कुल छह लोगों के खिलाफ इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इन पर आईएसआईएस से जुड़ाव के अलावा भारत में आईएसआईएस के कार्यों को स्थापित करने, फंड की व्यवस्था, हथियार, आईईडी बनाने और टारगेट किलिंग को बढ़ावा देने के आरोप थे.

ये भी पढ़ें - एनआईए ने पांच खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

ABOUT THE AUTHOR

...view details