दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के दो जिलों में 11 जगहों पर NIA का छापा - असम के दो जिलों के 11 जगहों पर NIA का छापा

रविवार को एनआईए ने असम में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम की एक आतंकी साजिश में शामिल होने की आशंका में 11 जगहों पर छापेमारी की है.

nia
nia

By

Published : Apr 11, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 8:02 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के एक मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में रविवार को असम के बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में 11 स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए ने ये कार्रवाई भारतीय उप-महाद्वीप में अल-कायदा (Al Qaeda In The Indian Subcontinent) से संबद्ध अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सक्रिय मॉड्यूल से जुड़े मामले में की. यह मामला भारतीय उप-महाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) से संबद्ध अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक सक्रिय मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. ये आतंकवादी संगठन बारपेटा और बोंगाईगांव में सक्रिय है. एनआईए ने कहा कि इस मॉड्यूल का नेतृत्व बांग्लादेश का रहने वाला सैफुल इस्लाम कर रहा था.

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि सैफुल अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था. वह ढकलियापारा मस्जिद में एक अरबी शिक्षक के रूप में काम कर रहा था. सैफुल इस्लाम युवाओं को जिहादी संगठनों में शामिल होने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित कर रहा था. इतना ही नहीं सैफुल इस्लाम पूर्वी भारत में एक्यूआईएस के लिए एक बेस बनाने के लिए 'अंसार' नाम के स्लीपर सेल में काम करने के लिए भी युवाओं को सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के परिसरों में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है.

एनआईए लगातार इस मामले में असम में छापेमारी कर रही है. एनआईए ने सूचना के आधार पर मार्च माह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने तब बताया था कि बांग्लादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम उर्फ हारुन राशिद उर्फ मोहम्मद सुमन 2019 में असम आया था. यहां वह बारपेटा जिले को जिहादी कामों और अल कायदा और उससे संबंधित संगठन की गैरकानूनी गतिविधियों के लिए केंद्र बना रहा था. वो इलाके के लोगों को जिहादी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे और इलाके में कट्टरपंथ फैलाते थे.

यह भी पढ़ें-गुजरात के दो शहरों में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

आईएएनएस

Last Updated : Apr 11, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details