दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NIA Raid : आईएस आतंकी मामले में मुंबई-पुणे में एनआईए ने की छापेमारी, 4 हिरासत में लिए गए - NIA and IB raid in Pune detain

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े एक मामले के सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में पांच स्थानों पर छापेमारी की तथा चार लोगों को हिरासत में लिया.

NIA and IB raid in Pune detain
एनआईए रेड

By

Published : Jul 3, 2023, 6:18 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आईएस (इस्लामिक स्टेट) साजिश से संबंधित एक मामले के सिलसिले में पुलिस और खुफिया एजेंसियों की मदद से मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में चार और पुणे में एक स्थान पर छापेमारी की गई.

सूत्रों ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन अभी तक एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पहचान जुबैर शेख के रूप में की गई है. सूत्र ने बताया कि उसके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि जुबैर को पुणे से हिरासत में लिया गया था और वह शिवमोगा (कर्नाटक) मॉड्यूल से भी जुड़ा था. मुंबई में एनआईए और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है.

इनमें से एक छापेमारी वजीर कैस्केड सोसाइटी में की गई, जो कोंढवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि छापे के बाद इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.

सूत्र ने कहा, 'वे अपनी संदिग्ध गतिविधियों के कारण 2021 से हमारे रडार पर हैं. तलाशी के दौरान आरोपियों और उनके घरों से डिजिटल डिवाइस सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.'

सूत्र ने कहा कि मॉड्यूल के एक सदस्य ताबिश (मुंबई) को हिरासत में लिया गया, जिसने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और आईएस की प्रचार पत्रिका 'वॉयस ऑफ हिंद' में लेख भी लिखा था.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में चार और पुणे में एक स्थान पर छापेमारी की गई. अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने आईएसआईएस के साथ कथित संबंधों के मामले में मध्य मुंबई के नागपाड़ा निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा उसके चार कथित समर्थकों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-

Bihar NIA Raid : बिहार में NIA की छापेमारी में निकला ISI कनेक्शन, एक गिरफ्तार, दो मोबाइल जब्त

(इनपुट एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details