नई दिल्ली:आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया (NIA search operation).
एनआईए ने उज़ैर अजहर भट के घर में तलाशी अभियान चलाया, जिस पर टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएसआईएस के विभिन्न प्रचार चैनलों को चलाने की साजिश का हिस्सा होने का संदेह था.
एनआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर के करफली मोहल्ले में भट के घर की तलाशी ली और डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए. 2021 में एनआईए ने केरल के मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याह्या की जांच शुरू की थी, जो आईएसआईएस का प्रचार कर रहा था.
एनआईए के अधिकारी ने कहा, 'अमीन विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम से आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधाराओं का प्रचार कर रहा था और इस आईएसआईएस मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था.'
अमीन और उसके सहयोगियों ने टारगेट किलिंग के लिए कुछ व्यक्तियों की पहचान भी की थी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर में हिज्र (Hijrah ) करने की भी योजना बनाई थी और इस यात्रा के लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाया था.
अधिकारी ने कहा कि 'जांच के दौरान यह पाया गया कि मोहम्मद अमीन केरल की दीप्ति मारला के संपर्क में था, जो एक धर्मांतरित मुस्लिम थी, जिसकी शादी मैंगलोर के अनस अब्दुल रहमान से हुई थी.' 2005 में, वह पढ़ाई करने के लिए दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिज़ा सिद्दीकी से हुई. तभी दोनों महिलाओं का ISIS के प्रति झुकाव शुरू हुआ.
एनआईए ने कहा कि '2019 में उन्होंने खुरासान में हिज्र करने की कोशिश की और ईरान के तेहरान पहुंच गए. तेहरान पहुंचने के बाद, खुरासान स्थित आईएसआईएस के गुर्गों के साथ उनकी बात नहीं बनी तो वे भारत लौट आए.'
एनआईए की जांच में आगे कहा गया है कि दीप्ति ने अमीन, ओबैद हामिद मट्टा, मदेश शंकर उर्फ अब्दुल्ला और अन्य के साथ संपर्क किया और आईएसआईएस प्रशासित क्षेत्र में हिज्र करने की योजना बनाई.
पढ़ें- Islamic State conspiracy case : एनआईए ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में पांच जगहों पर छापे मारे