नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए गुजरात के रास्ते पाकिस्तान से हथियारों और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी से संबंधित 2022 के मामले में शुक्रवार को सभी 13 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. एनआईए विशेष अदालत अहमदाबाद में आरोप पत्र दाखिल किया गया.
दिसंबर 2022 में 13 आरोपियों में से दस को पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव से गैस सिलेंडर में छिपाए गए ड्रग्स और हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था. एनआईए ने कहा कि जब्ती में 40 किलोग्राम ड्रग्स (हेरोइन), छह पिस्तौल, छह मैगजीन और 9 मिमी के 120 जीवित कारतूस के साथ-साथ पाकिस्तानी दस्तावेज, मोबाइल फोन और पाकिस्तानी मुद्रा शामिल हैं. एनआईए द्वारा आरोपपत्रित शेष तीन पाकिस्तानी आरोपी फरार हैं. उनकी पहचान हाजी सलीम, अकबर और करीम बख्श के रूप में की गई है.
एनआईए ने जिन 10 पाकिस्तानी आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, उनमें कादरबख्श उमेतन बलूच, अमानुल्लाह मूसा बलूच, इस्माइल सब्जाल बलूच, अल्लाहबख्श हतर बलूच, गोहरबख्श दिलमुराद बलूच, अम्माल फुल्लन बलूच, गुल मोहम्मद हतर बलूच, अंदम अली बोहर बलूच, अब्दुलगनी जुंगियान बलूच और अब्दुलहकीम दिलमुराद बलूच शामिल हैं. एनआईए की जांच से पता चला कि गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों द्वारा हाजी सलीम, अकबर और करीम बख्श के साथ मिलकर अत्याधुनिक और आयातित हथियारों की खेप भारत में तस्करी कर भारत स्थित फरार आरोपी हारुन को डिलीवरी के लिए लाई जा रही थी.